train
File Photo

Loading

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र से मिल रही बेहद अहम खबर के अनुसार गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacation) पड़ते ही यहां मुंबई (Mumbai) से चलने वाली रेलगाड़ियों में भीड़ अब और बढ़ गई है। दरअसल रेगुलर ट्रेनों में लगातार वेटिंग के कारण रेलवे द्वारा अब समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 

अब मुंबई से बनारस (Varanasi) और समस्तीपुर (Samastipur) के लिए 8 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन शेड्यूल की गई है। ये सभी ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों से होकर अपने मंजिल को जाएंगी। एलटीटी-बनारस-एलटीटी के बीच समर स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप चलाने का भी बड़ा निर्णय लिया गया है।

ऐसा है पूरा टाइम टेबल 

  • गाड़ी संख्या 01101 समर स्पेशल ट्रेन 2 मई और 6 जून (दोनों मंगलवार) को एलटीटी (मुंबई) स्टेशन से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान करेगी। 
  • यह ट्रेन अगले दिन यानी बुधवार को इटारसी 00:20 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, सतना 08:25 बजे और बनारस स्टेशन 16:00 बजे पहुंचेगी। 
  • वापसी में गाड़ी संख्या 01102 समर स्पेशल ट्रेन 3 मई और 7 जून (दोनों बुधवार) को बनारस स्टेशन से 18:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन यानी गुरुवार को सतना 00:30 बजे, जबलपुर 03:30 बजे, इटारसी 08:55 बजे और 23:55 बजे वापस LTT स्टेशन पहुंचेगी।

महाराष्ट्र, MP के इन स्टेशनों से गुजरेगी ये ट्रेन

यह समर गाड़ी दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर भी अब रुकेगी।इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी और 2 SLRD सहित कुल 18 कोच भी होंगे ।

समस्तीपुर के लिए ऐसी चलेगी ट्रेन का यह है शेड्यूल

इसके साथ ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 6-6 ट्रिप साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन मई और जून माह में चलने का निर्णय लिया गया है। 

  • ऐसे में गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी-समस्तीपुर समर स्पेशल ट्रेन 4 मई से 8 जून के मध्य प्रत्येक गुरुवार को एलटीटी (मुंबई) स्टेशन से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान करेगी।
  • यह ट्रेन अगले दिन यानी शुक्रवार को इटारसी मध्यरात्रि में 00:20 बजे, पिपरिया 01:40 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, कटनी 07:00 बजे, मैहर 07:42 बजे, सतना 08:25 बजे और रात्रि 21:15 बजे वापस समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-एलटीटी समर स्पेशल 5 मई से 9 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को समस्तीपुर स्टेशन से रात्रि 23:20 बजे प्रस्थान करेगी।
  • यह ट्रेन अगले दिन यानी शनिवार को सतना दोपहर 12:10 बजे, मैहर 12:48 बजे, कटनी 13:30 बजे, जबलपुर 15:25 बजे, पिपरिया 18:00 बजे, इटारसी 19:55 बजे और तीसरे दिन यानी रविवार को 07:40 बजे एलटीटी स्टेशन पहुचेगी। 

इन स्टेशनों से गुजरेगी ये ट्रेन

वहीं रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 6 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी, 1 SLRD और जनरेटर कार सहित कुल 22 बड़े कोच रहेंगे।