
- 50 प्रतिशत ग्राहकों को अनुमति
- 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज
- धार्मिक स्थल भी रहेंगे बंद
मुंबई. महाविकास आघाड़ी सरकार ने मिशन बिगिन अगेन के तहत 5 अक्टूबर से राज्य के सभी रेस्टोरेंट एवं बार को 50 प्रतिशत ग्राहकों के साथ खोलने की अनुमति दे दी है. अब लगभग करीब साढ़े छह महीने बाद लोग रेस्टोरेंट में बैठकर लज्जतदार व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे.
हाल ही में राज्य में रेस्टोरेंट एवं बार खोलने को लेकर होटल कारोबारियों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. जिसके बाद सीएम ठाकरे ने अक्टूबर महीने से रेस्टोरेंट एवं बियर बार शुरू किए जाने के संकेत दिए थे. सरकार की तरफ जारी निर्देश में कहा गया है कि एसओपी का पालन कड़ाई से किया जाएगा. बुधवार को ठाकरे सरकार ने अनलॉक-5 की गाइड लाइन जारी की है.
स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 31 अक्टूबर तक स्कूल–कॉलेज के अलावा कोचिंग क्लास बंद रहेंगे. इसके अलावा धार्मिक स्थलों, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्कस, थिएटर सभागृह को भी 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.
डब्बावालों को लोकल में सफर की अनुमति
ठाकरे सरकार ने अहम फैसला लेते हुए मुंबई के डब्बावालों को लोकल ट्रेन में सफर करने की अनुमति प्रदान कर दी है. वहीं मुंबई महानगर प्रदेश (एमएमआर ) रीजन में लोकल ट्रेन की फेरी को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अक्टूबर महीने तक मेट्रो सेवा शुरू नहीं होगी.
क्या होंगे शुरू
- 5 अक्टूबर से होटल, रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू.
- राज्य के भीतर लंबी दूरी की रेलवे सेवा शुरू.
- आवश्यक वस्तुओं के कारखाने के अलावा अन्य विनिर्माण उद्योग शुरू करने की अनुमति.
- ऑक्सीजन के उत्पादन और परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं.
- मुंबई के डब्बावालों को लोकल में सफर करने की अनुमति.
- मुंबई महानगर प्रदेश में लोकल सेवाओं की फेरी में इजाफा.
क्या रहेंगे बंद
- 31अक्टूबर तक स्कूल–कॉलेज, कोचिंग के अलावा धार्मिक स्थल रहेंगे बंद.
- सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क , थिएटर सभागृह 31 अक्टूबर तक बंद.
- मेट्रो सेवा अक्टूबर महीने में नहीं होगी शुरू.
- सामाजिक, राजनीतिक व बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम के अलावा स्पोर्ट्स इवेंट्स पर पाबंदी जारी.