Theft Case

Loading

समुद्रपुर (सं). वायगांव हलद्या स्थित हलद प्रकल्प कंपनी में चोरी प्रकरण में पुलिस ने तीन महिला चोरों को अरेस्ट कर लिया़ कंपनी की अध्यक्ष ज्योति गौतम पाटिल (50) ने थाने में शिकायत दर्ज की थी़ कंपनी से मोटरपम्प, बायलर से लगी क्वाइल व बॉडी कवर सहित अन्य सामग्री करिब 67 हजार रुपयों का माल किसी ने चुराया था.

शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी़ थाने के डीबी दल ने जानकारी के आधार पर बोरगांव मेघे परिसर निवासी महिला के यहां छापा मारा़ उसके मकान में चोरी की सामग्री बरामद हुई़ पूछताछ करने पर महिला ने अन्य दो महिला साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देने की बात बताई.

पुलिस ने उनके मकान से तीन मोटरपम्प व चार मोटर क्वाइल के लिये उपयोग में आने वाला कॉपर की तार सहित कुल 42 हजार 100 रुपयों का माल जब्त कर लिया. उक्त कार्रवाई को एसपी नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे, डीवायएसपी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में थानेदार प्रशांत काले के निर्देश पर विक्की मस्के, अरविंद येनुरकर, रवि पुरोहित, प्रांजलि नाईक व वैभव चरडे ने अंजाम दिया.