Vanrai Dam Burst, Wardha Rain

    Loading

    वर्धा. जिले में जुलाई माह के बाद अब अगस्त माह में भी बारिश कहर बनकर बरस रही है. 9 व 10 अगस्त को हुई अतिवृष्टि से जिले में 148 गांव प्रभावित हुए हैं, जबकि 407 परिवार बाधित बताये गए़  भारी वर्षा के कारण 413 मकान क्षतिग्रस्त हुए तो 5 पशुओं की मौत हो गई़  सैकड़ों हेक्टेयर में फसल चौपट हो गई है.

    बता दें कि, जिले में 5 से 19 जुलाई दौरान मूसलाधार बारिश हुई़ इसमें करीब 1 लाख 84 हजार हेक्टेयर में फसल बर्बाद होने की अंतिम रिपार्ट प्रशासन ने जारी की है़ राज्य सरकार ने भी बाढ़ पीड़ित किसानों के राहत देने की घोषणा कर दी है़ जुलाई में आपदा से हुए नुकसान के बाद अगस्त माह में बारिश से थोड़ी राहत मिलेंगी, ऐसी उम्मीद किसानों को थी़  परंतु अगस्त से पहले सप्ताह में ही बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया है.

    27 मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज

    7 अगस्त की रात्रि से जिले में निरंतर बारिश चल रही है़ 8, 9 व 10 अगस्त तीन दिन में करीब 27 मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज की गई़ इसमें बड़ी मात्रा में नुकसान बताया गया़ निरंतर वर्षा से सभी जलाशय, नदी, नाले लबालब भरकर बह रहे है़ं  परिणामवश तटीय गांवों में बाढ़ सदृश्य स्थिति पैदा हो गई है़ बाढ़ की चपेट में आये गांवों के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांरितत किया जा रहा है.  

    मकानों की क्षति, अनेक परिवार प्रभावित

    अनेक गांवों में मकानों की दीवारें ढह गई़  इसमें 6 पूर्णत: व 407 अंशत: मकानों का समावेश है़ बाढ़ की चपेट में आने से पशुओं की मौत हुई है़ अतिवृष्टि से 5 तबेले उध्वस्त हो गए है़ं अनेक परिवार बाढ़ के कारण प्रभावित हो गए है़ं बारिश के कारण सर्वत्र जनजीवन प्रभावित हो गया है़ शेष फसल बचाने की जद्दोहद में किसान दिख रहा है़ परंतु तीन दिन में हुई भारी वर्षा के कारण जिले में सैकडों हेक्टयर की फसल चौपट हो गई है़ नुकसान क्षेत्र का सर्वे राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारी कर रहे है़.

    बारिश से बाधित गांव, परिवार व क्षतिग्रस्त मकान

    तहसील गांव परिवार मकान 

    वर्धा 17 33 32

    सेलू 11 26 26 

    देवली 24 99 99

    आर्वी 37 99 98

    आष्टी 08 41 41

    कारंजा 10 38 38

    हिंगनघाट 07 17 17

    समुद्रपुर 34 64 62

    कुल : 148 407 413