fraud

    Loading

    वर्धा. बैंक खाते से 90 हजार रुपए उड़ाने का मामला देवली थाना के अंतर्गत उजागर हुआ. इस प्रकरण में गौल निवासी अरुण बलीराम कांबले (60) की शिकायत पर देवली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. जानकारी के अनुसार गौल निवासी अरुण कांबले पत्नी का एटीएम कार्ड लेकर एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए.

    वहीं एटीएम कार्ड जेब से निकालने पर उनकी पत्नी की नाम की जगह माधव महादेव चिमुरकर ऐसा नाम दिखायी दिया. इससे एटीएम अदला-बदली होने की बात उनकी ध्यान में आयी. दूसरे दिन रविवार होने से 10 जनवरी, सोमवार को वे पत्नी व पुत्र के साथ भारतीय स्टेट बैंक शाखा देवली में गए.

    जहां पासबुक एंट्री करने पर 18 दिसंबर 2021 को उनके खाते से 4 बार 40 हजार रुपए व उसके बाद 40370 रुपए, पश्चात 1227 रुपए, फिर 399 रुपए तथा नागापुर के एटीएम से 3500 रुपए सहित कुल 90,841 रुपए विड्राल होने की जानकारी मिली. इससे अज्ञात व्यक्ति ने उनके पत्नी के खाते से राशि निकालकर धोखाधड़ी करने की शिकायत देवली थाना में दर्ज की. देवली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.