cyber crime
Representative Photo

    Loading

    वर्धा. आनलाइन पेमेंट के जरिए खाते से 95 हजार 340 रुपए की राशि उड़ाने का मामला उजागर हुआ है. इस प्रकरण में मोबाइल धारक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. मिली जानकारी के अनुसार दिव्यांग शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था लक्ष्मीनगर, सेवाग्राम में कार्यरत गजानन संपतराव पानझाड़े (51) सांगली से वर्धा के लिए निकले.

    खुद के वाहन में सांगली मंडले पेट्रोलियम पर गए. जहां 1,800 रुपए का डीजल भरने को कहा. उन्होंने 2200 रुपए का डीजल भरने की बात कहकर 2200 रुपए आनलाइन पेमेंट कहा. परंतु 2200 के बदले 22 हजार रुपए भेज दिए. गलती से ट्रान्सफर हुई राशि 24 अगस्त 2021 को खाते पर गुगल पे द्वारा भेजने का प्रयास किया गया, परंतु तकनीकी समस्या से खाते में राशि नहीं पहुंची.

    तबादला के चलते मुख्यालय में पहुंचना अनिवार्य होने से कार्यालय पहुंचा. 7 नवम्बर को 4.43 बजे 8101475571 से कॉल आया व राशि के व्यवहार के बारे में पूछताछ हुई. जिसके बाद खाता क्रमांक मांगकर पैसे जमा करने की बात कही. लेकिन खाता में राशि जमा करते हुए 95340 रुपए विड्राल किए गए. जिससे धोखाधडी होने की बात ध्यान में आते ही मामला दर्ज किया गया.