Sameer Kunawar

    Loading

    हिंगनघाट (सं). हाल ही में अतिवृष्टि की वजह से ग्रामीण परिसर की सड़कें, पुल की अवस्था अत्यंत खराब हुई है. उसकी दुरूस्ती के काम के लिए जिला परिषद के अंतर्गत गट ब, गट क सड़क एवं पुल दुरूस्ती का प्रस्ताव तैयार किया है. उसी तरह लोकनिर्माण विभाग ने FDR अंतर्गत काम प्रस्तावित किए है. इस काम को मंजूरी देकर कितने दिनों में प्रत्यक्ष काम को शुरूवात होगी तथा गांव की पगडंडी सड़कें बाढ़ से बहने पर इसके लिए पैकेज घोषित करने, धड़क सिंचाई कुएं का अप्राप्त अनुदान, बुझने वाले कुएं की राशि कब मिलेगी.

    किसानों के बुजनेवाले कुएं का पंचनामा हुआ. उन्हें मदद कब मिलेगी. इस बाबत विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक समीर कुणावार ने सरकार का ध्यान खींचा. वर्ष 2020-2021 के जिले के 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान के 178 करोड़ रुपये अब तक अप्राप्त होकर वह अनुदान कब तक मिलेगा. इस बारे में पूछा गया.

    इस पर कृषि मंत्री ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए कहा कि इस वर्ष किसानों को मिलने वाली नुकसान भरपाई सरकार ने तय किए अनुसार मिलेगी. परंतु पिछले वर्ष का अनुदान कब तक दिया जाएगा, यह निर्णय उपमुख्यमंत्री पर निर्भर होने की बात कही.