बाल-बाल बचा बालक, नाली की स्लैब में फंसी दुपहिया, एक घायल

Loading

हिंगनघाट. शहर में अधूरे विकास कार्यों के चलते आये दिन दुर्घटना को न्योता मिल रहा है. शहर के संत ज्ञानेश्वर वार्ड में नाली की अधूरे स्लैब में दुपहिया फंसने से व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. वहीं दुपहिया पर बैठा बालक बाल बाल बच गया. घटना के बाद नागरिकों ने नप प्रशासन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की. गौतम वार्ड निवासी नितिन मून अपने सात वर्षीय बालक के साथ दुपहिया पर जा रहे थे.

रात 8 बजे के करीब संत ज्ञानेश्वर परिसर से गुजरते समय सामने से आते वाहन को देखते ही नितिन मून ने अपनी दुपहिया सड़क किनारे कर दी. परंतु दुपहिया सीधे अधूरे नाली की स्लैब में फंस गई. हादसे में नितिन मून गंभीर घायल हो गए, वहीं उनका बेटा बाल-बाल बच गया. परंतु बार-बार शिकायत के बाद भी नाली का टूटा स्लैब नप प्रशासन से मरम्मत नहीं करने से नागरिकों ने थाने पहुंचकर नगराध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मुख्याधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की.