Shailesh Agrawal

Loading

वर्धा. कांग्रेस के शैलेश अग्रवाल ने वर्धा लोकसभा निर्वाचन संघ से पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी. परंतु उक्त निर्वाचन क्षेत्र मित्रपक्ष राकां शरद पवार गुट के लिए छोड़ा गया. परिणामवश अग्रवाल ने कांग्रेस व निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दर्ज किया था. परंतु पार्टी नेताओं की सूचना पर उन्होंने अंतिम दिन 8 अप्रैल को अपना नामांकन पीछे ले लिया है.

यही नहीं तो कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक शैलेश अग्रवाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे ने अगामी लोकसभा चुनाव के लिए चार राज्य में प्रभारी के रूप में नियुक्ती कर दी है. गोवा, लक्षद्वीप, दीव दमन, दादरा व नगर-हवेली इन राज्य में अग्रवाल चुनाव प्रभारी के रुप में कांग्रेस की प्रचार यंत्रणा का काम संभालने वाले है.