मृतक ऋतिक पोखले और संघर्ष लढे
मृतक ऋतिक पोखले और संघर्ष लढे

    Loading

    वडनेर (सं). हिवरा घाट स्थित वर्धा नदी के पात्र में चार युवकों के डूबने की घटना सामने आयी थी़ इनमें से दो युवक बाल-बाल बचे़ वहीं दो की दर्दनाक मौत हो गई़  इसमें ऋतिक पोखले का शव सोमवार की दोपहर 1.30 बजे बरामद हुआ.

    मंगलवार की सुबह 11 बजे संघर्ष लढे का शव मिला. पिपरी (पोहणा) निवासी ऋतिक नरेश पोकले (21), संघर्ष चंदू लढे (26), रंजीत रामाजी धाबर्डे (28) व शुभम सुधाकर लढे यह चारों मित्र जलकुंभ के पाइप लाइन का काम करके वर्धा नदी पात्र के हिवरा घाट पर तैरने के लिए गए थे़  इस दौरान उपरोक्त दर्दनाक घटना घटी थी.

    खोज में मछुआरों की ली गई मदद 

    मौके पर वडनेर के थानेदार राजेंद्र शेट्टे, पीएसआई बागडे ने दल और बल के साथ पहुंचकर खोज मुहिम शुरू कर दी़  पहले दिन काफी रात होने से मुहिम रोक दी गई़  पश्चात सोमवार की दोपहर ऋतिक का शव घाट के किनारे मिला़  दूसरा शव न मिलने से पुन: खोज मुहिम रोक दी़  मंगलवार को मछुआरों की मदद से फिर से खोज शुरू हुई़  सुबह 11 बजे संघर्ष का भी शव बरामद हुआ.