Wardha Railway Station, Filthiness, Dirt

    वर्धा. स्थानीय रेलवे स्थानक के दूसरे छोर पर रेलवे विभाग द्वारा नए टिकट घर सहित ब्रिज का निर्माण किया गया है़ परंतु उपरोक्त कामों के रखरखाव की ओर अनदेखी होती दिखाई दे रही है़ देवली मार्ग की ओर से निकासी के लिए बनाये गए प्रवेश द्वारा दुर्गंध व गंदगी का आलम बना हुआ है़ इस ओर ध्यान देकर सफाई की मांग हो रही है.

    2 वर्ष में हुआ कायाकल्प

    गत दो वर्षों में वर्धा रेलवे स्थानक का कायाकल्प हुआ है़ नई टिकट घर सहित अन्य विकास कार्य किये गए़ दूसरी छोर पर देवली मार्ग की ओर से भी तीन प्रवेशद्वारा बनाये गए है़ं इसमें मुख्य ब्रिज व दूसरे ब्रिज की ओर जानेवाले मार्ग का समावेश है़ यात्रियों को बाहर जाने के लिए भी एक प्रवेशद्वारा बनाया गया है़ इसके अलावा परिसर में कुछ वस्तु का भी निर्माण हुआ है़ परंतु रेलवे विभाग की अनदेखी के कारण इस सौंदर्यीकरण की दयनीय अवस्था बनी हुई है़ इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है़  दूसरे नए ब्रिज की ओर जाने आने के लिए बनाये गए प्रवेश द्वार पर ही कचरे का साम्राज्य बना है.

    प्रवेशद्वार पर फेंकते हैं सड़ा-गला कचरा

    सब्जी विक्रेता व अन्य नागरिक प्रवेशद्वार पर ही सडागला कचरा फेंकते है़ं  इससे परिसर में दुर्गंध व बदबू फैल रही है़ परिणामवश उपरोक्त प्रवेशद्वारा से यात्री जाना-आना टाल रहे है़ं  उड़ान पुल के दूसरे छोर पर रहनेवाले यात्रियों को टिकट आसानी से उपलब्ध हो, इसलिए टिकट घर तैयार किया गया है़  परंतु यहां दिनभर तथा रात्रि के समय असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है़ इससे महिला यात्री टिकट घर पर आने के लिए कतराती नजर आ रही है़ं  इस ओर भी रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से ध्यान देने की मांग नागरिक कर रहे है़.