Narayan Bhagat

समुद्रपुर (सं). जाम (चौराहे) से ट्रैक्टर दुरस्त करके गांव लौटते समय आजदा के समीप पिछले लगा हल सड़क पर गिरने से ट्रैक्टर उछल गया़ इसमें नियंत्रन छूटने से चालक की नीचे गिरकर मौत हो गई़ उक्त घटना बुधवार की दोपहर 12 बजे घटी़ मृतक तांभारी निवासी नारायण आत्माराम भगत (40) बताया गया.

जानकारी के अनुसार मृतक नारायण यह अशोक माहुरे के ट्रैक्टर पर चालक के रूप में कार्यरत था़ एमएच 32 एएच 9613 क्रमांक का ट्रैक्टर नादुरस्त होने से इसे दुरस्ती के लिए नारायण जाम (चौरस्ता) में ले गया था़ यहां से वापस लौटते समय नागपुर-चंद्रपुर महामार्ग पर आजदा परिसर में यह हादसा घटा.

नारायण को गंभीर हालत में हिंगनघाट लाया गया़ जहां से नागपुर ले जाने की सलाह दी गई, परंतु मार्ग में ही नारायण ने दम तोड़ दिया़ प्रकरण में समुद्रपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.