वर्धा में कर्मी ही लगा रहे अस्पताल को ताला, पेशंट नहीं होने का दावा

Loading

वर्धा. पेशंट नहीं आने की बात कहकर अस्पताल को ताला लगाकर बंद रखे जाने की शिकायत नागरिकों ने विधायक समीर कुणावार से की है. दहेगांव (गो.) स्थित स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को असुविधा होने से संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

इन दिनों सरकारी अस्पतालों में असुविधाओं का मुद्दा समूचे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में सेलू तहसील के दहेगांव (गो.) स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगाकर डाक्टर समेत कर्मचारी घर चले जाते है़. ऐसे में किसी मरीज की तबीयत बिगड़ने पर समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है.

दहेगांव ग्रापं सदस्य ने विधायक से की शिकायत

कई गांव के नागरिक गरीब होने से वह एम्बुलेंस से बड़े अस्पताल मरीज को समय पर नहीं ले जा पा रहे हैं. इस स्थिति में मरीज की मृत्यु होने का खतरा बढ़ गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 24 घंटे शुरू रखे जाने की मांग नागरिकों की ओर से  की जा रही है. विधायक कुणावार को मांग का निवेदन देते समय दहेगांव (गो.) ग्रापं सदस्य सचिन अशोक महाबुधे के नेतृत्व में नागरिक उपस्थित थे.