Boat Accident in Selu, Wadha, Bor Dam

Loading

सेलू (सं). तहसील के बोर डैम पर बने मत्स्योद्योग केंद्र के केज पर विजिट देने मत्स्योद्योग विभाग नागपुर की टीम पहुंची थी. केज से प्लेट फार्म की ओर वापस लौटते समय अचानक उनकी नाव पलट गई़  इस दुर्घटना में विभाग के प्रशासकीय अधिकारी की मौत हुई तो अन्य चार लोग बाल बाल बच गये़  उक्त घटना शनिवार रात्रि 9 बजे प्रकाश में आते ही हडकम्प मच गया. डैम में डूबे अधिकारी की खोज में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है़  मृत अधिकारी का नाम युवराज फिरके (53) बताया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर डैम पर पर बने केज के निरीक्षण के लिये नागपुर मत्स्योद्योग विभाग के पांच अधिकारी, कर्मियों की टीम शनिवार की रात्रि पहुंची थी. टीम में प्रशासकीय अधिकारी युवराज फिरके, सुनील ठाकरे, कठाणे, गेडे व महेंद्र सिंग आदि का समावेश था़ रात्रि सभी ने बोट के जरिये केज का निरीक्षण किया. सभी एक बोट में रात्रि 9 बजे के दौरान प्लैटफॉर्म की ओर लौट रहे थे़, तभी अचानक बोट पलट गई़  किसी तरह ठाकरे, कठाणे, गेडे व महेंद्र सिंग यह चारो रस्सी की मदद से बाहर निकले़ परंतु प्रशासकीय अधिकारी फिरके गहरे पानी में डूब गये़  देर रात तक उनकी खोजबीन चली. 

पहुंचा बचाव दल

  • घटना की सूचना बोरी कोकाटे के पुलिस पटेल ने सेलू पुलिस को देते ही टीम मौके पर पहुंची़ नागपुर एनडीआरएफ व वर्धा बचाव दल भी घटनास्थल पर पहुंचा. 
  • देर रात तक खोज चली, परंतु सफलता नहीं मिली. रविवार की सुबह नागपुर एनडीआरएफ के दिलीप यादव के नेतृत्व में पुन: खोजबिन शुरु हुई. 
  • दोपहर 4 बजे तक प्रशासकीय अधिकारी फिरके का कोई पता नहीं चल पाया. इस घटना के बाद परिसर में हडकम्प मच गया. 
  • प्रकरण में सेलु पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
  • उक्त टीम इतनी रात को निरीक्षण के लिये क्यों पहुंची, बोट से जाते समय सुरक्षा की दृष्टि से क्या उपाययोजना की गई थी, आदि प्रश्न उपस्थित हो रहे है़.

प्रकरण की चल रही जांच

नागपुर मत्स्त्योद्योग विभाग का दल शनिवार की रात्रि विजिट के लिये पहुंचने की जानकारी है. बोट से वापस लौटते समय नाव पलटी. इसमें चार लोग बचे तो एक अधिकारी डैम में डूब गया. उनकी खोज चल रही है. प्रकरण में सेलू पुलिस जांच कर रही है. 

-तिरुपति राणे, थानेदार, सेलू