Liquor Smuggling

Loading

वर्धा. अमरावती जिले से चोरी छिपे देवली में लायी गई शराब पुलिस ने पकड़ी. पुलिस अधीक्षक के सीआयु दल ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए कार सहित 10 लाख 51 हजार 200 रुपयों का माल जब्त कर लिया़ उक्त कार्रवाई पुलगांव-देवली मार्ग पर की गई.

खुपिया जानकारी के आधार पर 3 मार्च को सीआइयु की टीम ने नाकाबंदी की. जहां एमएच 40 एसी 8378 क्रमांक की कार को रोकते हुए तलाशी ली गई. इसमें विविध कंपनी की देशी, विदेशी शराब की बोतले बरामद हुई.

उक्त माल अमरावती जिले के विताला स्थित अंकित राजू जयस्वाल की शराब की दूकान से लाने की बात स्पष्ट हुई. पुलिस ने प्रकरण में देवली निवासी मंगेश विजय तायवाड़े (30), प्रमोद धात्रक व शराब दूकानदार अंकित राजू जयस्वाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

उक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. सागर कवड़े, स्थानीय अपराध शाखा के प्रमुख संजय गायकवाड़ के मार्गदर्शन में एपीआई मंगेश भोयर, पुलिसकर्मी रोशन निंबोलकर, सागर भोसले, अभिजित गावंडे, संदीप गावंडे, कैलास वालदे, प्रदीप कुचनकर, चालक शुभम बहादुरे ने अंजाम दिया.