राज्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकारा, शीघ्र हल करें प्रकल्पग्रस्तों की समस्याएं

    Loading

    समुद्रपुर (सं). हिंगनघाट उपविभाग के लाल नाला व पोथरा प्रकल्पग्रस्तों के पुनर्वास सहित सिंचाई प्रश्नों को लेकर जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक ली गई. उक्त समय सिंचाई प्रकल्पग्रस्तों की समस्याओं को लेकर कडू ने अधिकारियों को फटकार लगाई.

    इस समय लाल नाला व पोथरा प्रकल्प के गांवों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करने, गणेशपुर, तलोदी इन गांवों की जलापूर्ति योजना कार्यान्वित करने, प्रकल्प की देखरेख के लिए कर्मचारी नियुक्ति करने, प्रकल्पग्रस्तों को जमीन का मुआवजा दिलाने, नंदोरी, दसोडा, सिल्ली, साखरा इन गांव के तालाब का गहराईकरण करने आदि विषयों पर अधिकारियों के साथ चर्चा करके तुरंत समस्या सुलझाने के निर्देश कडू ने दिए. 

    समीक्षा बैठक में दिए जरूरी दिशानिर्देश

    राज्यमंत्री की उपस्थिति में नागरिक व अधिकारियों के साथ विविध विषयों पर चर्चा करते समय अधिकारियों को फटकार लगाई. उक्त समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला संपर्क प्रमुख तथा मरीज मित्र गजु कुबडे, जिला पुनर्वास अधिकारी मेसरे, हिंगनघाट के तहसीलदार सतीश मासाल, समुद्रपुर के तहसीलदार राजू रणवीर, जिला भूमि अभिलेख अधिकारी, चंद्रपुर जिला पुनर्वास अधिकारी विशाल मेश्राम व सभी अधिकारी उपस्थित थे.