प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

    Loading

    वर्धा. किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया है. उपरोक्त योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से  प्रति वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए यह राशि तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपये करके दी जा रही है. जिले में योजना के कुल 1 लाख 46 हजार 337 लाभार्थी है़  इनमें से 31 जुलाई तक करिब 75 हजार 379 किसानों की ई-केवाईसी नहीं हो पायी है़ स्थिति को देखते हुए सरकार ने इसकी समय सीमा अब 31 अगस्त तक बढ़ा दी है़  फलस्वरुप शेष किसान अपने आवेदन दर्ज कर सकते है.

    हर चार महीने में बैंक खाते में ट्रांसफर होते है रु.

    बता दें कि किसानों को कृषि व किसान कल्याण विभाग के माध्यम से राशि तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपये करके दी जाती है. करीबन हर चार महीने में यह पैसे बैंक खाता में ट्रांसफर किए जाते हैं. लाभार्थी पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य हैं किसानों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाना.

    आफिशियल पोर्टल पर ऐसे हो सकेगा रजिस्ट्रेशन

    पीएम किसान योजना के लिए आफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in के माध्यम से पीएम किसान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं. सबसे पहले लिंक क्लिक करके pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाए. उसके बाद पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म लिंक को क्लिक करें. जहां अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें. सबमिट बटन को क्लिक करें. पीएम किसान योजना आवेदन फार्म सबमिट होने के पश्चात प्रिंट आउट कर लें. योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, ऋण पुस्तिका आदि दस्तावेज की जरूरत होगी.

    70,994 का केवाईसी किया जा चुका है पूरा 

    जिले में पीएम किसान योजना के कुल 1 लाख 46 हजार 373 लाभार्थी बताये गए है़  योजना का लाभ पाने के लिए केंद्र सरकार ने 31 जुलाई तक ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि बताई गई थी़  उक्त तिथि तक जिले के 70 हजार 994 किसानों ने ई- केवाईसी पूर्ण कर लिया था़  जबकि शेष किसान इससे वंचित थे़  राज्य व देश में भी यह स्थिति थी़  किसान योजना के लाभ से वंचित ना रहे इसलिए केंद्र सरकार ने इसकी तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है़  फलस्वरुप शेष लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने की अपील निवासी उपजिलाधिकारी अर्चना मोरे ने की है.