Prerna Deshbhratar, Wardha Collector

    Loading

    वर्धा. विभिन्न तरह की सेवा देने के लिए नागरिकों को सरकारी दफ्तरों में जाकर कागजपत्र पेश करने पड़ते थे़ जनता की यह परेशानी कम हो तथा उन्हें समय रहते सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने पब्लिक डाटा एन्ट्री प्रणाली कार्यान्वित की है़ इस प्रणाली व्दारा नागरिक विविध प्रकार की सेवाओं के लिए अब घर बैठे कागजपत्र अपलोड कर सकते है़ं जिले के नागरिकों ने इस प्रणाली का लाभ उठाने का आह्वान जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने किया है.  

    नागरिक इस सेवा का लाभ उठाने के लिए pdeigr.maharashtra.gov.in इस संकेत स्थल पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते है़ं  संकेत स्थल पर जाने के बाद पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है़  पंजीयन के बाद नागरिक यूजर लॉगिन तैयार कर सकते है़ं  सातबारा फेरफार करना हैं तो 7/12 Mutations पर क्लिक करने पर सातबारा फेरफार पर जानकारी उपलब्ध होगी़  

    पटवारी के पास करें आवेदन

    पटवारी की ओर जिस फेरफार प्रकार के लिए आवेदन करना हैं, उपरोक्त प्रकार का चयन करें. इसके बाद लाभार्थी को जिला, तहसील व गांव का चयन करना है़ फेरफार प्रकार उपलब्ध होगा़ इसमें इकरार, गिरवी दस्तावेज, बोजा कम करना, वारिस आदि प्रकार उपलब्ध होता है़ इनमें से जरूरी प्रकार का चयन करना होता है़ आवेदन की जानकारी, खातादार की जानकारी व कागजपत्र अपलोड करने संबंध में सुविधा उपलब्ध होगी़  आवेदनकर्ता इस सुविधा के अनुसार खातादार व खाते के संबंध में जानकारी दर्ज कर कागजपत्र अपलोड कर सकते है़ं  इसके लिए नागरिकों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है़ जानकारी दर्ज कर इसे सेव करने के बाद उक्त फेरफार सबंधित गांवों के पटवारी की ओर जाता है व समय रहते फेरफार किया जाता है.

    अन्य सुविधा का ले सकते हैं लाभ

    सातबारा फेरफार सहित पब्लीक डाटा एन्ट्री प्रणाली में विवाह पंजीयन, ई-रजिस्ट्रेशन, ई-फाईलिंग, ई-मालमत्ता पत्रक, ई-मोजणी आदि सेवाओं के लिए भी घरबैठे नागरिक कागजपत्र अपलोड कर सकते है़ं संकेतस्थल पर जाने के बाद जिन सुविधा के लिए कागजपत्र अपलोड करना है, उक्त सुविधा का चयन करने पर सातबारा की तरह ही अन्य सुविधा के लिए कागजपत्र अपलोड किये जा सकते है़ं  बिना किसी परेशानी तथा समय पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने स्मार्ट प्रणाली अमल में लायी गई़  इसमें से पब्लिक डाटा एन्ट्री भी एक प्रणाली है़ इसका लाभ नागरिक उठा सकते हैं, ऐसा जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने बताया.