File Photo
File Photo

Loading

हिंगनघाट (सं). सोशल साइट वाट्सएप और फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के प्रकरण में एड. इब्राहिम बख्श के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. 13 नवंबर की रात्रि एड. बख्श ने कुछ वाट्सएप ग्रुप तथा फेसबुक पर मोहम्मद रफीक के नाम से आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसमें उनकी बदनामी की गई. उक्त पोस्ट काफी वायरल हुई. कुछ नजदीकी लोगों ने रफीक को इसकी जानकारी दी.

प्रकरण में उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी़ जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने एड. बख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. आगे की जांच पुलिस निरीक्षक मारोती मुलूक के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी विवेक बन्सोड कर रहे है.

मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज

संबंधित व्यक्ति ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज की गई है. मुझे बदनाम करने का यह प्रयास है. उनके पुत्रों के खिलाफ कुछ प्रकरण चल रहे है. इस कारण वह मुझे बदनाम कर रहा है. इन आरोपों में कोई तथ्य नहीं है.

-एड. इब्राहिम बख्श, हिंगनघाट.