Water Tank, Selu

    Loading

    हिंगनघाट. शहर को जलापूर्ति करनेवाले वॉटर फिल्टर प्लांट की फिलहाल दयनीय अवस्था हो गई है. क्लारिफिकेशन टैंक व फ्लॉक्कुलेशन टैंक में 3 से 4 फुट तक गाद व गंदगी जमा है. जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड गया है. लेकिन बावजूद इसके कोई भी इस ओर ध्यान देने के लिए तैयार नही है.

    शहर के टांका ग्राऊंड परिसर में नगर परिषद का वॉटर फिल्टर प्लांट लगाया गया है. परंतु लापरवाई के चलते यह वॉटर फिल्टर प्लांट अब बदहाल हुआ है. वॉटर फिल्टर प्लांट के क्लारिफिकेशन टैंक से पानी शुद्धीकरण के लिए जाते समय टैंक में नीचे का गाद साफ करने के लिए लगाया गया स्क्रापर यंत्र यह उपरी गाद निकालने का काम करता है. परंतु गत अनेक दिनों से यह यंत्र बंद है.

    परिणाम स्वरुप अनदेखी के चलते टैंक में ही 3 से 4 फूट गाद जमा हुआ है. इस वॉटर फिल्टर प्लांट से समूचे हिंगनघाट शहर को जलापूर्ति की जाती है. उस टैंक की गंदगी साफ करनेवाला यंत्र स्क्रापर बंद होने से शहर को दूषित व अशुद्ध जलापूर्ति की जा रही है. जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य का प्रश्न निर्माण हुआ है.

    टैंक खाली होने से सामने आया मामला

    परंतु इस संबंध में किसी को कुछ लेना देना नही है. वॉटर फिल्टर टैंक में इतना गाद जमा होने कि बात तब सामने आयी जब दो दिन के लिए नल की पाईप लाइन जोडने शहर की जलापूर्ति बंद की गई. जिससे टैंक खाली होने से बात सामने आयी.

    टैंक साफ करने की मांग

    परिणाम स्वरुप शहर के नागरिकों को अशुद्ध जलापूर्ति हो रही है. जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड गया है. पहले ही लोग विविध स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जुझ रहे है. ऐसे में अब दूषित व अशुद्ध जलापूर्ति से नागरिकों में रोष व्याप्त है. जिससे क्लारिफिकेशन टैंक से गाद साफ करनेवाले स्क्रापर तुरंत सुरु कर टैंक का गाद निकालने की मांग नागरिक कर रहे है.