petrol

  • पेट्रोल के दामों उछाल कायम
  • सर्वसामान्य नागरिक सहित व्यवसायिक की जेब को चुना

Loading

वर्धा. गत कुछ दिनों से पेट्रोल, डिजल के दामों में लगातार वृद्धि हो गई है. गुरुवार को पेट्रोल के दर 92.50 रुपए तथा डिजल के 81.63 रुपए पर पहुंच गए है. इनके दरवृद्धि का सीधा असर नागरिक सहित व्यापारियों के जेब पर होने से हाहाकार मच गया है. महंगाई पहले ही अपने चरम पर है.ऐसे में दिनो दिन पेट्रोल डिजल के दर आसमान छुं रहे है. गौर करते तो पेट्रोल के दर अगर बढते है तो सर्वसामान्य नागरिकों की जेब ढीली होती है और अगर डिजल के दर बढते है तो यातायात, ढुलाई के दर बढने से व्यापारियों को चुना लगता है.

आये दिन पेट्रोल डिजल के दाम बढने से सामान्य वर्ग परेशान है. अब उसके साथ ही ट्रान्सपोर्ट भी खर्चिला होने से व्यवसायियों की कमर टूट गई है. डिजल के दाम बढने से ढुलाई खर्च बढने के कारण उसका असर सभी चिजो पर हो रहा है. इसका विरोध सभी स्तर से कायम है, लेकिन सरकार के कान पर जुं तक नही रेंग रही. जिस कारण आम नागरिकों के साथ साथ नागरिक पूरी तरह से महंगाई से तंग आ गए है.