अस्वच्छता पर अधिकारियों को फटकारा, विधायक डा. भोयर ने किया बसस्टैंड का निरीक्षण

    Loading

    वर्धा. विधायक डा पंकज भोयर ने बसस्टैंड परिसर को भेंट देकर निरीक्षण किया. विधायक ने बसस्टैंड के गंदगी, अस्वच्छता को लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई. आगामी दो दिन में परिसर तथा प्रसाधनगृह की सफाई करने के निर्देश दिए. विधायक डा पंकज भोयर सुबह बसस्टैंड पर पहुंचे. यहा साफ सफाई संबंधित हो रही लेटलतीफी के चलते नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत उपाययोजना करने के आदेश दिए.

    विधायक डा पंकज भोयर ने यात्रियों से चर्चा की. बस की समयसारणी व सफाई संबंधित यात्रियों ने शिकायतें की. ग्रामीण विभाग से शिक्षा के लिए आनेवाले विद्यार्थियों ने अपनी समस्या बताई. बस समय पर नही आने से हो रही असुविधा की जानकारी दी. यह सभी समस्या तुरंत सुलझाने के निर्देश विधायक डा पंकज भोयर ने दिए.

    ऑटो चालकों से की चर्चा

    इस अवसर पर विधायक डा पंकज भोयर ने बसस्टैंड परिसर के ऑटो चालकों से चर्चा की. दौरान उनकी समस्या सुनी. साथ ही बसस्टैंड व ऑटो स्टैंड परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर नप के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह ठाकुर, भाजपा के जिला महामंत्री जयंत कावले, वर्धा सेलू विस प्रमुख प्रशांत बुरीले, शहर अध्यक्ष पवन परियाल, देवा निखाडे, सुनील पाटनकर, मोहित उमाटे, पूर्व नगरसेवक अभिषेक त्रिवेदी, विरु पांडे, सौरभ देशमुख, सलमान पठान, राज्य परिवहन महामंडल के विभागीय नियंत्रक उईके, डिपो प्रबंधक सूरज बोबडे, बसस्टैंड प्रमुख एस एस वाणी, यातायात निरीक्षक सचिन गोठाणे उपस्थित थे.