
वर्धा. स्थानीय उपजिलाधिकारी तथा जिला आपूर्ति अधिकारी को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है़ इस दौरान अधिकारी के निजी सहयोगी को भी हिरासत में लिया गया. फिर्यादी को जिला आपूर्ति अधिकारी ने 50,000 रुपयों की रिश्वत मांगी जाने की बात शिकायत में कही गई है़ शिकायतकर्ता की 2 सरकारी राशन दूकानें है.
राशन दूकान के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत नियमानुसार कमीशन दिया जाता है़ उक्त कमीशन निकालकर देने के लिए 25,000 रुपए तथा शिकायतकर्ता की 2 राशन दूकानों का 7 महीनों का हफ्ता 25 हजार रुपए सहित कुल 50,000 रुपए की मांग नागपुर के रामटेक स्थित आंबेडकर वार्ड निवासी जिला आपूर्ति अधिकारी विजय कृष्णराव सहारे (50)ने की थी.
फिर्यादी ने कुछ रकम कम करने की बात कहने पर 40,000 रुपए पर आरोपी जिला आपूर्ति अधिकारी सहारे तैयार हुआ़ विश्रामगृह में जिला आपूर्ति अधिकारी विजय सहारे ने वर्धा के केशवसिटी निवासी ऋषिकेश ढोडरे के मार्फत पहला हफ्ता 20 हजार रुपए रिश्वत स्वीकार की़ इस दौरान पहले से ही जाल बिछाकर बैठी एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया.
घटनास्थल से 5.60 लाख रुपए जब्त
इस दौरान आरोपी के कमरे की जांच करने पर पैकेट में 5 लाख 60 हजार 360 रुपए पाए गए़ आरोपी जिला आपूर्ति अधिकारी पद का दुरूपयोग करके स्वयं के आर्थिक फायदे के लिए रिश्वत लेता था. यह बात स्पष्ट होने से एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया़ यह कार्रवाई एसीबी नागपुर परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक राहुल मानकीकर, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक अनामिका मिर्झापुरे व दस्ते के पुलिस निरीक्षक प्रवीण लाकडे, पुलिस सिपाही सारंग बालपांडे, गीता चौधरी, अस्मिता मेश्राम, आशू श्रीरामे, करुणा सहारे, विलास गंडेवार ने की.