Collector Rahul Kardile

Loading

वर्धा. मराठा समाज व खुले प्रवर्ग के नागरिकों का सर्वेक्षण 23 से 31 जनवरी दौरान किया जाना है. इसके लिये प्रगणक व पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है. सर्वेक्षण के दौरान नागरिकों ने प्रगणकों को सहयोग करने का आह्वान जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने किया.

जिले में मराठा समाज को मराठा-कुणबी, कुणबी-मराठा जाति प्रमाणपत्र निर्गमित करने की दृष्टि से विविध विभागों द्वारा अभिलेख जांच की जाति है. पात्र व्यक्ति को जाति प्रमाणपत्र देने की दृष्टि से समिति का गठन किया गया है. इसी के तहत सर्वेक्षण का काम हाथ में लिया गया है.

194 पर्यवेक्षक व 2,716 प्रगणक नियुक्त

जिले में सर्वेक्षण का काम गति से होने के लिये तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी, सहा. नोडल अधिकारी एवं 194 पर्यवेक्षक तथा 2 हजार 716 प्रगणको की नियुक्ति की गई है. सर्वेक्षण करनेवाले अधिकारी, कर्मियों के अवकाश रद्द किये गये है़. सर्वेक्षण काम के लिये नियुक्त पर्यवेक्षक तथा प्रगणकों को प्रशिक्षण दिया गया है. नागरिकों ने सर्वेक्षण काम में सहयोग करने का आह्वान जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने किया है.