Jiladhikari and MP Ramdas Tadas Meeting

Loading

वर्धा. जिले में बेमौसम बारिश के कारण कपास, तुअर, गेहूं, चना, सब्जी आदि फसल का भारी नुकसान हुआ है़ सांसद रामदास तड़स ने खेत परिक्षेत्र में जाकर स्वयं नुकसान का निरीक्षण किया़ इसके बाद जिलाधिकारी राहुल कर्डिले व जिला कृषि अधीक्षक प्रभाकर शिवणकर के साथ बैठक लेकर खेतों में हुए किसानों के नुकसान के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की़ उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए नुकसानग्रस्त क्षेत्र का तत्काल सर्वे करने की सूचना उन्होंने दी.

सांसद तड़स ने बैठक में कहा कि किसानों का पहले सोयाबीन फसल का नुकसान हुआ था़ अब बेमौसम बारिश के कारण तुअर, गेहूं, कपास, चना, फलबाग, सब्जी फसल का भारी नुकसान हुआ है़ जिससे किसानों को तत्काल मदद मिलनी चाहिए़ जिस पर जिलाधिकारी राहुल कर्डिले ने बताया कि किसानों को तत्काल आर्थिक मदद देने के लिए संपूर्ण जिले में इसके पहले सर्वेक्षण हुआ है़ जिले में जहां-जहां फसल का नुकसान हुआ है वहां नुकसानग्रस्त फसल का तत्काल सर्वे करें, ऐसे आदेश सभी तहसीलस्तर पर दिए गए.

जिले में कोई मदद से न रहे वंचित

जिले में कोई भी किसान मदद से वंचित नहीं रहना चाहिए, इसके लिए प्रयास करने की जानकारी जिलाधिकारी ने दी़  साथ ही जिला कृषि अधीक्षक ने बताया कि, सोयाबीन फसल के हुए नुकसान के पंचनामे हुए है़. कृषि, राजस्व व जिला परिषद इन तीनों विभागों के जरिए पंचनामे कर वर्धा जिले के 85,989 हे़  क्षेत्र नुकसान की रिपोर्ट जिलाधिकारी के जरिए सरकार को भेजे जाने की जानकारी दी.