Crime Logo

    Loading

    वर्धा. विभिन्न प्रकरणों में शामिल व नागरिकों में दहशत फैलाने वाले आरोपी दशरथ नारायण मुडे को दो वर्ष के लिए जिले से तड़ीपार कर दिया गया. पुलिस विभाग के प्रस्ताव पर उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले ने उपरोक्त आदेश जारी किए़ आर्वी नाका चौराहा झोपड़पट्टी निवासी दशरथ नारायण मुडे के खिलाफ अनेक मामले दर्ज है़ उसके अपराधिक गतिविधियों के कारण लोगों में दहशत बनी है.

    शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे तथा नागरिकों के मन से उसका डर खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंकी, डीवाईएसपी पीयूष जगताप, थानेदार सत्यवीर बंडीवार के मार्गदर्शन में पीएसआई प्रवीण नितनवरे, तिजारे, कर्मचारी अलोणे, पवार ने दशरथ की तड़ीपारी का प्रस्ताव तैयार कर उपविभागीय अधिकारी बगले के पास भेज दिया.

    इस पर उन्होंने हस्ताक्षर करके 2 वर्ष के लिए जिले की सीमा से तड़ीपारी के आदेश जारी कर दिए़ डीबी दल के संजय पंचभाई की टीम ने दशरथ को दूसरे जिले के उसके रिश्तेदारों के हवाले कर दिया है़ वहीं कहीं भी जिले की सीमा में दिखाई देने पर इसकी सूचना संबंधित थाने को देने का आह्वान पुलिस विभाग ने किया है.