Weather Update Today
FILE PHOTO

Loading

वर्धा: मौसम विभाग के अनुसार जिले में 16 से 19 मार्च के दौरान बिजली की कड़कड़ाहट के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है़.  इससे किसानों के साथ ही संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने का आह्वान किया गया है़.  रबी मौसम में परिपक्व फसल को खेत से निकालने का कार्य चल रहा है़. 

ऐसे में अगर मानव संसाधन का अभाव रहने पर कम्बाइन हार्वेस्टर की ओर से फसल निकालने को प्राधान्य दे़ं  फसल निकाल दी होगी तो खेत में ऊंची जगह पर ताडपत्री अथवा प्लास्टिक की शिट रखकर संपूर्ण माल ढंककर रखे़  बारिश के संपर्क में खेतमाल न आए, इस संबंध में सावधानी बरते़ं.

मेघगर्जना होते दिखाई देने पर तुरंत सुरक्षित जगह सहारा ले़ं, मवेशियों को पेड़ के नीचे बांधकर न रखें.  बिजली की जगहों का निरीक्षण करने दामिनी-लाइटिंग अलर्ट मोबाइल एप का उपयोग करें. आपातकालीन स्थिति में  मदद के लिए 07152-243466 क्रमांक पर संपर्क करने की अपील की गई है़.