Swimming Pool

    Loading

    वर्धा. कोरोना का प्रकोप कम होने से स्कूल, कॉलेज, मंदिर, सिनेमागृह के बाद जलतरण तालाब शुरू करने अनुमति दी गई है़  किंतु पिछले डेढ़ वर्ष से बंद शहर का जलतरण तालाब खुलने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा़  क्योंकि जलतरण तालाब के रखरखाव के लिए दिया गया ठेका समाप्त होने की प्राथमिक जानकारी है़  साथ ही इन दिनों जलतरण तालाब की इमारत की पहली मंजिल का निर्माणकार्य शुरू है़  वैशिष्ट्यपूर्ण योजना के अंतर्गत यहां जिम तैयार की जा रही है़  यह कार्य पूर्ण होने तक जलतरण तालाब शुरू करना संभव नहीं है़  परिणामवश खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए और कुछ महीने राह देखने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है. 

    पिछले वर्ष कोरोना महामारी ने दस्तक देने के बाद नगर परिषद की ओर से संचालित शहर का एकमात्र जलतरण तालाब बंद है़  कोरोना फैलाव की आशंका को देखते हुए लिए गए निर्णय का सभी ने पालन भी किया़  किंतु जलतरण तालाब के रखरखाव का जिस कंपनी के पास ठेका था, उन्होंने इस ओर पूर्णत: अनदेखी की़  फिलहाल ठेके का समय भी पूर्णत: समाप्त होने की जानकारी दी जा रही है़  साथ ही जिम का निर्माण कार्य शुरू होने से सुरक्षा के मद्देनजर कार्य पूर्ण होने तक जलतरण तालाब नहीं खुलेगा.  

    44.78 लाख की निधि मंजूर

    नगर परिषद द्वारा संचालित सुविधाओं से पूर्ण एकमात्र शहर का जलतरण तालाब है़  खिलाड़ियों के साथ ही अन्य लोग भी फिटनेस के लिए नियमित रूप से जलतरण तालाब आते है़ं  जिससे उन्हें जिम की सुविधा भी उपलब्ध हो, इस उद्देश्य से नगर परिषद की वैशिष्ट्यपूर्ण योजना के अंतर्गत 44 लाख 78 हजार की निधि मंजूर की है़  जलतरण तालाब के प्रवेशद्वार पर स्थित इमारत की पहली मंजिल के निर्माणकार्य को आरंभ हो गया है़  यहां विभिन्न व्यायाम के इन्स्टुमेंट लगाए जाएंगे़  यह कार्य पूर्ण करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है.  

    खिलाड़ियों में निराशा का माहौल

    कोरोना के कारण डेढ़ वर्ष से खिलाड़ी स्विमिंग की प्रैक्टिस से वंचित है़ं  हाल ही में कोरोना प्रकोप कम होने से जलतरण तालाब को अनुमति दी गई है़  किंतु रखरखाव का अभाव, शुरू निर्माणकार्य तथा रखरखाव का नया ठेका देने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक स्विमिंग पूल नहीं खुलेंगे़  स्विमिंग से जुड़ी प्रतियोगिताएं भी आरंभ हो गई है़ं  ऐसे में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए जगह नहीं मिलने से निराशा का माहौल है. 

    जल्द लिया जाएगा निर्णय

    जिम की इमारत, इन्स्टुमेंट लगाने तक 3 महीने का समय और लगेगा़  रखरखाव का पुन: कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए सभा में प्रस्ताव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द निर्णय लिया जाएगा.  

    -अभिषेक गोतरकर, अभियंता, नगर परिषद