Panchayat-Election

Loading

वर्धा. जिले की 29 ग्रापं में आम चुनाव व 33 ग्रापं में रिक्त सीटो के लिये 5 नवम्बर को मतदान होना है. 25 अक्टूबर तक सरपंच व सदस्य के लिये करिब 50 लोगो ने नामांकन पिछे लिया है. वर्तमान में करिब 507 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए है. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का वितरण हो चुका है़ प्रचार के लिये केवल नौ दिन का समय शेष है. ऐसे में संबंधीत गांवों में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है.

दूसरी ओर विरोध में नामांकन न आने से 2 सरपंच व 35 सदस्यों का निर्विरोध चयन होने की जानकारी है. जनवरी से दिसंबर 2023 दौरान कार्यकाल खत्म होनेवाली, नए से स्थापन हुई तथा 2022 में गलत प्रभागरचना के कारण चुनाव नहीं हो पाये ऐसी ग्रापं के लिये चुनाव कार्यक्रम घोषीत हुआ है. सदस्य सहित सरपंच पद के लिये सिधे जनता से चुनाव तथा रिक्त पदो के लिये उपचुनाव 5 नवम्बर को होने है़ कार्यकाल खत्म होनेवाली 29 ग्रापं में सरपंच व 219 सदस्यों मे लिये चुनाव होने है.

जबकि 33 ग्रापं की रिक्त पदो के लिये उपचुनाव होने है. इसके लिये 16 से 20 अक्टूबर तक प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किये. 23 को नामांकनो की छटनी की गई. 25 की दोपहर 3 बजे तक नामांकन पिछे लिये गये़ इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का वितरण किया गया़ प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रसिध्द की गई है. 5 नवम्बर को मतदान व 6 को मतगणना के साथ परिणाम घोषीत किये जाएंगे.

6 नामांकन ठहराये अवैध

छटनी के दिन सरपंच पद के 2 व सदस्य के 4 कुल 6 नामांकन अवैध करार दिये गये़ कुल 62 ग्रापं में सरपंच पद के लिये कुल 106 नामांकन, तथा सदस्य पद के लिये 494 नामांकन प्राप्त हुए. इसमें 6 अवैध ठहराये़ जबकि सरपंच पद के 80 व सदस्य के लिये 427 प्रत्याशी मैदान में डटे है. नामांकन पिछे लेने के अंतिम दिन तक सरपंच पद के 22 तथा सदस्य पद के 28 नामांकन पिछे लिये गये. चुनाव होनेवाली वर्धा तहसील की 2, देवली की 2, आर्वी की 7, आष्टी की 8, हिंगनघाट की 3, समुद्रपुर तहसील की 7 ग्रापं का समावेश है. 

प्रचार के लिये केवल नौ दिन

25 अक्टूबर को चुनाव चिन्हों का वितरण होते ही प्रत्याशियों ने 26 अक्टूबर से प्रचार शुरु कर दिया है. प्रचार के लिये केवल नौ दिन उनके पास है. कम समय में मतदाताओं तक पहुंचने की चुनौती प्रत्याशियों के सामने है. ग्रापं चुनाव के लिये सभी राजनीतिक दल व संगठन सक्रिय हो चुके है. कुछ नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है.