
वर्धा. कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नही ले रही है. रविवार को जिले में पुन: एक संक्रमित पाया गया. जिससे एक्टीव संक्रमितों की संख्या 5 पर पहुंची गई है. बिते 24 घंटो में 145 की जांच हुई.
वही 5 व्यक्तियों को आयसोलेशन में रखा गया है. अभीतक कोरोना जांच के लिये 4 लाख 77 हजार 575 स्वॅब भेजे गये है. जबकी 4 लाख 77 हजार 575 का अहवाल प्राप्त
हुआ. जिसमें निगेटिव्ह की संख्या 4 लाख 24 हजार 508 है. जिले में अबतक कुल 49 हजार 442 कोरोना संक्रमित हुए है. मुक्त होनेवालों की संख्या 48 हजार 107 है. वही 1327 की कोरोना से मौत हुई है.