crops

    Loading

    वाशिम. जिले में गत कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन कम हो रही है़  जिससे जिला अब कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ रहा है. जिले में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की वृध्दि, 3 मरीजों को डिस्चार्ज तथा 15 मरीजों पर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. संक्रमित मरीज में मंगरूलपीर शहर तथा तहसील के निवासी का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 47,343 तक पहुंच गई है.

    3 व्यक्ति को दिया डिस्चार्ज

    विगत कुछ दिनों में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद 3 व्यक्तियों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में उपचार के बाद ठीक होनेवाले 46,687 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव 47,343 मरीज है. इन में से 46,687 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है. 22 अगस्त तक जिले में कुल 641 मरीजों की मौत दर्ज की गई है़  इसी प्रकार से जिले के कोविड सेंटर में अभी 15 मरीज उपचारार्थ रहने की जानकारी मिली है.