uttar-pradesh-government-to-buy-wheat-on-msp-from-april-1-farmers-can-register-here
File Photo

    Loading

    • अधिकारियों को दी गोबर खाद बैग भेंट 

    वाशिम. खरीफ के मौसम में जिले के कृषि सेवा केंद्र में चढ़े दरों पर खाद बिक्री करके किसानों की आर्थिक रुप से लूट की जा रही है. जिससे किसानों की लूट करनेवालों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है. इस संदर्भ में मनसे ने जिलाधिकारी कार्यालय में डफली बजाकर बैठा आंदोलन कर अधिकारियों को गोबर खाद बैग भेंट दी है. 

    किसानों को अनियमित खाद आपूर्ति होकर सरकारी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है़  इस के विरुध्द प्रशासन को दिए अल्टीमेटम नुसार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से जिलाध्यक्ष मनीष डांगे के नेतृत्व में डफली बजाकर जिलाधिकारी कार्यालय में बैठा आंदोलन किया़  किसानो के लूट का निषेध करके अधिकारियों को गोबर खाद की बैग भेंट दी गई़  तथा जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया़ 

    निवेदन में बाजार में कुछ विशिष्ट प्रकार के खाद की तकनीकी कमी निर्माण करके खाद को चढ़े दरों से बिक्री की जाने की चर्चा है़  इसलिए कृषि विभाग के निरीक्षण अधिकारी, विस्तार अधिकारी (कृषि) इन से खाद की दूकानदारों की जांच की जाना चाहिए़  यह मांग निवेदन में की है. आंदोलन में जिलाध्यक्ष मनीष डांगे, संतोष इंगोले, मोहन कोल्हे, विठ्ठल राठौड़, किशोर गजरे, रघुनाथ खुपसे, कृष्णा इंगले, गणेश इंगोले, प्रतीक कांबले, प्रकाश कवडे, सीता धंदरे, रंजना राठौड़, स्मिता जोशी, वंदना अक्कर, बेबी कोरडे, किशोर गजरे आदि उपस्थित थे़