Gambling
File Photo

Loading

वाशिम. अवैध गतिविधियों को रोकने वाशिम जिला पुलिस बल लगातार विशेष अभियान चला रही है. अवैध धंधा करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कानून कार्रवाई करने के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक अनुज तारे ने दिए है. इस बीच 5 अप्रैल को जिपु अधीक्षक अनुज तारे ने गोपनीय सूचना के आधार कारंजा शहर के एक बंद घर में महाराष्ट्र शासन से प्रतिबंधित रहने वाला वरली मटका जुआ खेलते समय छापामार कार्रवाई करते हुए 68 हजार 560 रुपये का माल जब्त किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कारंजा शहर के गांधी चौक स्थित मारवाडीपुरा के एक बंद घर में हार-जीत का जुआ खेले जाने की गोपनीय जानकारी पुलिस को मिली थी. सूचना के आधारप पर यहां पंच के समक्ष जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई़ कार्रवाई में 8 आरोपियों को कब्जे में लिया गया़ उनसे वरली मटका सामग्री व चिट्ठी, नकद 42,510 रुपये, 6 मोबाइल व एक कूलर इस प्रकार से कुल 68 हजार 560 रुपयों का नकद माल जब्त किया गया है. मामले में 2 आरोपी फरार हो गए है.

आरोपियों पर कारंजा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कार्रवाई जिपुअ अनुज तारे, अपर पुलिस अधीक्षक भारत तांगडे के मार्गदर्शन में पुनि. प्रवीण धुमाल, पुउपनि. रविकांत देशमुख, पुहवा. दिनेश काकडे, पुकॉ. समाधान इंगोले, दादाराव भोयर ने की है.