File - Photo
File - Photo

    Loading

    मलकापुर. स्थानीय उप जिला सामान्य अस्पताल में ब्लड बैंक कई दिनों से बंद है. जिसके कारण आम आदमी को निजी पैथालाजी का सहारा लेकर आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है. मलकापुर शहर रेल्वे लाइन व राज महामार्ग नं.6 पर बसा है. जिससे यहां पर हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है. साथ ही आम आदमी को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिले इस उद्देश्य से आघाड़ी सरकार के राज में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री डा.राजेंद्र शिंगणे के हाथों उप जिला सामान्य अस्पताल लोकार्पित किया गया था. 

    इस अस्पताल में असुविधा होने के कारण 90 प्रतिशत मरीजों को रेफर किया जाता है. शस्त्रक्रिया के दौरान अगर किसी मरीज को रक्त जरूरत हो तो बाहर से लाना पड़ता है. क्योंकि यहां ब्लड बैंक कई दिनों से बंद होने की बात सामने आयी है. आम आदमी ज्यादा पैसा खर्च कर रक्त की जरूरत को पूरा करना पड़ रहा है. इस ओर जनप्रतिनिधि ध्यान दे, यह मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है.

    अस्पताल में कुछ दिन पूर्व रक्तदाता केंद्र शुरू किया गया था. कुछ दिन तक वह सुचारू था. किंतू तज्ञ डाक्टर ने इस्तिफा देने के कारण पद रिक्त होने से केंद्र बंद है.-डा.अमोल नाफडे, चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला अस्पताल मलकापुर.