जिले मे नवदुर्गा उत्सव प्रारंभ

वाशिम. जगत जननी मां दुर्गा की स्थापना के साथ जिले मे नवदुर्गा उत्सव का रविवार से प्रारंभ हुआ है़ जिले मे 9 दिनो तक चलने वाले इस उत्सव मे विविध सांस्कृतिक , धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है़

Loading

वाशिम. जगत जननी मां दुर्गा की स्थापना के साथ जिले मे नवदुर्गा उत्सव का रविवार से प्रारंभ हुआ है़ जिले मे 9 दिनो तक चलने वाले इस उत्सव मे विविध सांस्कृतिक , धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है़ जिले मे ग्रामीण व शहरी भागो मे इसवर्ष करीब 480 स्थानो पर दुर्गादेवी की स्थापना हुई है़ इस मे शहरी भागो मे 161 तो ग्रामीण भागो मे 319 का समावेश है़ विशेषता मे इसवर्ष 194 गावों मे ,एक गाव एक दुर्गा, यह संकल्पना पिछले वर्ष के मुताबिक कायम रही है़

तालुका निहाय दुर्गादेवी की स्थापना मे वाशिम शहर मे 46 तो ग्रामीण मे 31,रिसोड शहर मे 22 तो ग्रामीण मे 27 ,मालेगाव शहर मे 18 तो ग्रामीण मे 27 ,शिरपुर शहर मे 14 तो ग्रामीण मे 27, मंगरुलपीर शहर मे 17 तो ग्रामीण मे 28,अनसींग शहर मे 6 तो ग्रामीण मे 6, आसेगाव पुलिस स्टेशन अंर्तगत ग्रामीण मे 22,जऊलका रेलवे शहर मे 3 तो ग्रामीण मे 23,कारंजा शहर मे 29 तो ग्रामीण मे 53 ,मानोरा शहर मे 3 तो ग्रामीण मे 36, धनज शहर मे 3 तो ग्रामीण मे 29 आदि स्थानो पर दुर्गा देवी की स्थापना की गई है़.

दरम्यान दुर्गादेवी स्थापना के पूर्व जिला पुलिस अधक्षिक वसंत परदेशी इनके मार्गदर्शन मे जिले के सभी पुलिस थाने मे शांतता समिति की बैठक संपन्न हुई़ इस बैठक मे दुर्गादेवी उत्सव मे नागरीको ने कानुन व्यवस्था का पालन करने का आवाहन पुलिस विभाग ने किया है़ कानुन व्यवस्था रखने के लिए पुलिस का पुख्खा बंदोबस्त रखा गया है़.