एसटी प्रवर्ग के लिए मुफ्त निवासी उद्योजकता विकास प्रशिक्षण

वाशिम. महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र (एम़ सी़ ई़ डी़) वाशिम द्वारा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय लघु उद्योग महामंडल, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति

Loading

वाशिम. महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र (एम़ सी़ ई़ डी़) वाशिम द्वारा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय लघु उद्योग महामंडल, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति हब अंतर्गत पुरस्कृत अनुसुचित जनजाति (एस़ टी़) प्रवर्ग के सुशिक्षित बेरोजगार युवक, युवती, नव उद्योजक इनके लिए मुफ्त निवासी उद्योजकता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 16 मई से 02 जून तक की कालावधि में जी़ एस़ रायसोनी विद्यापीठ परिसर मे किया गया है़.

अनुसूचित जनजाति के युवक-युवतिया व नव उद्योजकों को विकास बाबत प्रशिक्षण देकर उनको स्वयं का उद्योग व्यवसाय, स्वंयरोजगार निर्माण करने के लिए प्रवृत्त करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रखा गया है़ कार्यक्रम के लिए इच्छुकों से प्राप्त अर्जो में से 16 मई को चयन समिति मार्फत प्रत्यक्ष साक्षातकार के माध्यम से 40 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा़ चायनीज उम्मीदवारों को संपूर्ण प्रशिक्षण मुफ्त दिया जाएगा.

प्रशिक्षणार्थियों का चाय, नाश्ता, भोजन, निवास व्यवस्था संस्था के माध्यम से की जाएगी. प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग का होकर किमान 7 वीं कक्षा उत्तीर्ण रहना चाहिए़ 10 वीं उत्तीर्ण व महिलाओं को प्राथमिकता रहेगी़ आयु मर्यादा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक रहना आवश्यक है. उम्मीदवार महाराष्ट्र में 15 वर्षों से निवासी होना जरूर बताया गया है़ इच्छुकों से प्रवेश अर्ज व अधिक जानकारी के लिए प्रविण कायंदे प्रकल्प अधिकारी महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र जिला कार्यालय, काले काम्पेक्स काटा रोड वाशिम से संपर्क किया जा सकता है़ कार्यक्रम के लिए 14 मई के पूर्व ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने का आह्वान नीलेश निकम, महाव्यवस्थापक जिला उद्योग केंद्र वाशिम व डा़ अभिराम डबिर विभागीय अधिकारी एम़ सी़ ई़ डी़ अमरावती विभाग ने कीया है