जिले में खेती कार्य अंतिम चरणों में

वाशिम. जिले में गत वर्ष समाधान कारक बारिश हुई तो भी किसानों को अपेक्षित कृषि उत्पादन नहीं हो सका़ इस वर्ष के मौसम उत्पादन की अपेक्षा पूर्ण करने के लिए किसानों ने तैयारी शुरू की है़ इन दिनों खेती का

Loading

वाशिम. जिले में गत वर्ष समाधान कारक बारिश हुई तो भी किसानों को अपेक्षित कृषि उत्पादन नहीं हो सका़ इस वर्ष के मौसम उत्पादन की अपेक्षा पूर्ण करने के लिए किसानों ने तैयारी शुरू की है़ इन दिनों खेती का काम अंतिम चरणों में पंहुच गई है़ जिले में अनेक किसानों ने अपने खेती के कार्य पूर्ण कर अब बारिश का प्रतीक्षा शुरू की है़ जहां पर खेती के कार्य अंतिम चरणों में है वहां पर नागरना, वखरणा, केर, कचरा सफाई आदि कार्य शुरू है़

कृषि विभाग इस वर्ष के मौसम के लिए किसानों को सवलियत के बीज, खाद समय पर मिलना इसलिए बीज, खाद की उपलब्धता की है़ दरम्यान मौसम विभाग के अनुसार मानसून कुछ दिन आगे जाने की संभावना से किसानों में खेती के कामों पर भी कुछ परिणाम हुआ है़ कुछ किसान कड़ी धूप से बचने के लिए अपने खेतों में सुबह व शाम समय मशागती की कार्य करते नजर आ रहे है़ इसमें अधिकतर किसानों ने अपनी जमीन बुआई के लिए तैयार कर लिए है़ व बारिश की प्रतीक्षा कर रहे है़