ST यात्रा का ब्यौरा रखेगा स्मार्ट कार्ड

वाशिम. महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने जेष्ठ नागरिक, विविध पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति व अन्य विविध घटकों के व्यक्तियों को एस़ टी़ बस यात्रा किराए में सहुलियत दी गई है़ जेष्ठ नागरिकों को एक

Loading

वाशिम. महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने जेष्ठ नागरिक, विविध पुरस्कार प्राप्त व्यक्ति व अन्य विविध घटकों के व्यक्तियों को एस़ टी़ बस यात्रा किराए में सहुलियत दी गई है़ जेष्ठ नागरिकों को एक वर्ष में 4,000 किमी बस यात्रा की सीमा रखी गई है़ इस सहुलियत का पालन ठीक ढंग से हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी रखने के लिए एस टी महामंडल द्वारा स्मार्ट कार्ड वितरण करना शुरू किया है़ एस़ टी़ महामंडल की लाल परी राज्य में सभी सड़कों पर दौड़ती है़ इस योजना में विद्यार्थियों को भी 66 प्रतिशत सहुलियत दी जा रही है़ जिससे ग्रामीण भागों के विद्यार्थी शहर आकर पढ़ाई कर सके.

लड़कियों को 12वीं तक नि:शुल्क बससेवा

लड़कियों के लिए 12 वीं तक मानवी विकास अंर्तगत नि:शुल्क बस यात्रा करने की सुविधा दी जा रही है़ महामंडल ने डा़ बाबासाहब आंबेडकर समाजभूषण पुरस्कार, लोकशाहिर अण्णाभाऊ साठे पुरस्कार, स्वतंत्र सैनिककों को यात्रा में 10 प्रतिशत सहुलियत दी गई है . यह सहुलियत एक वर्ष में 8 हजार किलोमीटर की है़ बस यात्रा सहुलियत लेने वाले जेष्ठ नागरिक, विविध क्षेत्रों के पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों को किलोमीटर जानने के लिए महामंडल ने अब स्मार्ट कार्ड विकसित किया है़

अवधि खत्म होने पर लेनी होगी टिकट

महामंडल की सहुलियत लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यह कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है़ इस कार्ड में पास, ट्रवल का समावेश रहेगा. प्रत्येक डिपो में अधिकतर सहुलियतदारों को यह कार्ड वितरित किया गया है़ कार्ड पाने वाले व्यक्ति ने कितने किलोमीटर की बस यात्रा की है़ इसका हिसाब स्मार्टकार्ड से पता चल जाएगा. किलोमीटर की अवधि खत्म होने के बाद बस यात्रा के लिए इन सहुलियत धारको को एस टी बस का टिकट लेना पड़ेगा़

जेष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा किराया में 50 प्रतिशत की सहुलियत दी गई है .वर्ष भर में मात्र 4000 किलोमीटर तक यात्रा की मर्यादा रखी गई है़ यह सहुलियत पिछले अनेक वर्षो से शुरु है़ राज्य भर के देवदर्शन, विवाह समारोह, पर्यटन क्षेत्र आदि स्थानों पर जाने के लिए एस टी की लालपरी का सहारा लिया जा रहा है़ महामंडल व्दारा रखी गई मर्यादा 4 हजार व 8 हजार किमी. की अवधि किसी के ध्यान में सहजता से नही आने से सहुलियत धारकों की बस यात्रा शुरू रहती है़ लेकिन अब इस स्मार्ट कार्ड से बस यात्रा कितने किमी हुई है़ इसकी जानकारी मिलेगी़.