Lok Sabha Elections

Loading

महागांव (सं). जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेंद्र पापलकर ने बताया कि हिंगोली लोकसभा क्षेत्र चुनाव के लिए आज चौथे दिन उम्मीदवारों द्वारा आठ नामांकन फॉर्म दाखिल किये गये. हिंगोली लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को आयोजित की गई. इसकी शुरुआत 28 मार्च से हो चुकी है. इस सीट पर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा.

आज नामांकन पत्रों के वितरण एवं स्वीकृति के चौथे दिन 15 अभ्यर्थियों को 60 आवेदन पत्र वितरित किये गये, अब तक 86 इच्छुक अभ्यर्थियों को कुल 303 नामांकन पत्र वितरित किये जा चुके हैं. वहीं आज चौथे दिन मंगलवार दि. 02 अप्रैल को 5 अभ्यर्थियों द्वारा 8 नामांकन प्रपत्र दाखिल किये गये हैं. इस तरह अब तक दाखिल किए गए नामांकनों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. आज दाखिल किए गए नामांकन पत्र का विवरण इस प्रकार है.

इनमें नामदेव ज्ञानोजी कल्याणकर (निर्दलीय) ने दो आवेदन दायर किये, रवि यशवंतराव शिंदे (ओबीसी बहुजन पार्टी) द्वारा एक आवेदन, देशा शामा बंजारा (स्वतंत्र) द्वारा एक आवेदन, वसंत किसनराव पाइकराव (निर्दलीय) ने दो आवेदन दायर किए और नागेश बाबूराव पाटिल अष्टिकर (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.