पुल के लोहे का सुरक्षा एंगल टूटा, हादसों को मिल रहा न्यौता

    Loading

    • सुरक्षा एंगल दुरूस्ती की राकांपा ने उठायी मांग

    बाभूलगांव. बाभूलगांव तहसील के सावर से गलवा रोड पर दो पुलिया है.  इस दोनों पुलिया पर लोहे के सुरक्षा एंगल अनेक दिनों से टूट गया है.  जिस वजह से सार्वजनिक निर्माणकार्य जल्द से जल्द लोहे का सुरक्षा एंगल लगाने की मांग को लेकर ग्रामपंचायत व तहसील राष्ट्रवादी की ओर से उपविभागिय अभिंयता को ज्ञापन सौपा. 

     सावर से गलवा  रोड पर हमेशा वाहनों की भीड रहती है.  जिस वजह से  यह सुरक्षा एंगल नहीं होने कारण हादसे होने की संभावनाए ज्यादा है. विषेश यह है कि, इसी  रोड पर निर्माणकार्य विभाग का कामकाज शुरू है.  इसी काम को देखने के लिए निर्माणकार्य विभाग के अधिकारी रोजाना आना जाना करते है.  लेकिन इस पुलिया का टूटा सुरक्षा एंगल  दिखायी नहीं दे रहे है यह सवाल नागरिकों की ओर से उठाया जा  रहा है. 

    पुलिया का सुरक्षा एंगल जरूरी

    अनेक दिनों से इस दोनों पुलिया के लोहे का सुरक्षा एंगल टूट गया है.  लेकिन इस समस्या की ओर से कोई ध्यान नहीं दे रहा है.  निर्माणकार्य विभाग कोई बडी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे क्या यह सवाल उठना लाजमी है. कोई दुर्घटना ना हो इस वजह से निर्माणकार्य विभाग ने पुलिया का सुरक्षा एंगल लगाया जाए. 

    – संतोष राठी, समाज सेवक ,सावर