Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    •  209 कोरोनामुक्त

    यवतमाल. बीते 24 घंटे में जिले में 23 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है. वहीं 209 कोरोनामुक्त हो चुके है. इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है. फिलहाल एक्टीव पाजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 1051 व बाहरी जिले में 29  कुल 1080 हो चुकी है. इनमें से 40 मरीज अस्पताल और 1040 होमआयसोलेट है.

    जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार आज 416 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 23 पाजिटिव मिले है. जबकि 393 लोगों की रिपोर्ट निगेटीव मिली है. 

    जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 78604 है. वहीं स्वस्थ्य होनेवाले मरीजों की संख्या 75726 है. जिले में कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या 1798 हो चुकी है. आज मरनेवाले मरीज में यवतमाल शहर के 65 वर्षीय पुरूष का समावेश है.

    आज पाजिटिव मिले 23 मरीजों में 12 महिला व 11 पुरूषों का समावेश है. इनमें बाभुलगांव तहसील के पांच, दिग्रस एक, नेर चार, यवतमाल 10, झरी जामणी एक व अन्य जिले के दो मरीजों का समावेश है. 

    जिले में अब तक आठ लाख 26 हजार 37 टेस्टींग हो चुकी है. इनमें से सात लाख 47 हजार 383 निगेटीव है. हाल की स्थिति में जिले का पाजिटिविटी दर 9.52 है. वहीं दैनिक पाजिटिविटी दर 5.53 है. जबकि मृत्युदर 2.29 है.    

    जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 1715 बेड उपलब्ध 

    जिले के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 7 निजी कोविड अस्पतालों में कुल बेड की संख्या 1766 है. इनमें से  51 बेड मरीजों के उपयोग में लाए जा रहे है. जबकि 1715 बेड उपलब्ध है. जिसमें शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में कुल 787 बेड में से 51 बेड मरीजों के उपयोग में लाए जा रहे है. वहीं  736 बेड शेष, 11 डीसीएचसी में कुल 857 बेड में से पूरे 857 बेड शेष और 7 निजी कोविड अस्पतालों में कुल 122 बेड में से पूरे 122 बेड शेष है.

    जिलाधिकारी अमोल येडगे ने अपील की कि हर जगह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है और नागरिकों को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण पूरा करके अपना ख्याल रखने के कोरोना त्रि-सूत्री नियमों का पालन करना चाहिए.