झारखंड के व्यक्ती का वेलाबाई में अपहरण; पैसे की मांग समेत मारपीट, 5 आरोपी हिरासत में

Loading

वणी. वाहन चालक का अपहरण कर बडी राशि की मांग उसके मालिक को की गई.  आरोपियों ने कुछ समय के बाद वरोरा टोल नाका के पास अपहरण हूए व्यक्ती को छोड देने की घटना रविवार 24 सिंतबर की दोपहर को घटी. उसके बाद वाहन चालक ने  पुलिस में शिकायत की. शिरपुर पुलिस हरकत में आते ही देर रात तक अपहरण करनेवाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. झारखंड के निवासी रहमताब शहाबुद्दीन अन्सारी (24) ऐसा शिकायतकर्ता का नाम है.

चंद्रपुर जिले के भद्रावंती निवासी प्रशांत बबनराव सत्रमवार (40), घाटंजी तहसील के रायसा निवासी अनिल परसराम भवरे (49), पटपांगारा निवासी दत्तात्रय रघुनाथ कांबले (48), रायसा निवासी अनिकेत दशरथ भालेराव (24) व  चंद्रपूर जिले के गोंड मोहल्ला निवासी विनोद आनंद गेडाम (31) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, झारखंड के निवासी रमहताब शहाबुददीन अन्‍सारी (24) अपना ट्रक ट्रेलर क्रमांक एमएच 16 सीव्ही 3208 से पोकलन मशीन लेकर अहमदनगर से मोहदा में आया था. पोकलेन मशीन की डीलीव्हरी मोहदा के गिट्टी क्रेशर मालिक को दी, उसके बाद वह अपने ट्रैलरस गांव में वापीस जा रहा था. उस समय वेलाबाई चौराह समीप चार से पाच व्यक्ती ने उसे रोका ओर मारपीट कर उसका अपहरण किया. अपहरण के बाद आरोपियों ने ट्रैलर के मालिक को मोबाईल पर बडी राशि की मांग की, साथ ही पैसे दिये बैगर वाहन न छोडने की धमकी दी.

इस दौरान वाहन वरोरा मार्ग जा रहा था. वरोरा मार्ग पर शेंबल टोला प्लाजा आते ही आरोपियों ने वाहन चालक को छोड दिया ओर वहा से फरार हुए.  तब डरे हुए ट्रैलर चालक ने शिरपुर पुलिस थाना में जानकार थानेदार संजय राठोड को आपबीती सुनाई. घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जांच यंत्रणा सक्रिय की. रविवार की देर रात तक आरोपियों को पाटनबोरी व भद्रावती से हिरासत में लिया. उक्त कारवाई पुलिस अधिक्षक डॉ. पवन बनसोड, अप्पर पुलिस अधीक्षक पियुष जगताप, एसडीपीओ गणेश किंद्रे के मार्गदर्शन में थानेदार संजय राठोड व पुलिस कर्मीयों ने की है.