File Photo
File Photo

    Loading

    यवतमाल. प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि का लाभ पानेवाले किसानों को बैंक खाते की ई-केवायसी प्रक्रिया पूरी करने की सूचना दी गई थीं. लेकिन अब तक जिलेके 1 लाख 42 हजार किसानों ने बैंक खाते की ई-केवायसी नहीं की है. इसीलिए अब इस योजना को 31 जुलाई तक अवधि बढाकर दी गई है.

    बता दें कि किसानों को सालाना छह हजार रुपयों का लाभ देने की योजना प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना केंद्र सरकार ने शुरू की है. जिले के 3 लाख 52 हजार 895 किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है. यह लाभ ऐसा ही शुरू रखने के लिए सभी खाताधारकों ने अपने बैंक खाते की ई-केवायसी प्रक्रिया पूरी करने की सूचना दी गई थी. इसके लिए इससे पूर्व अवधि दी गई थीं. इसी दौरान जिले के 3 लाख 52 हजारों में से केवल 1 लाख 30 हजार किसानों की ई-केवायसी की प्रक्रिया पूरी की है. वहीं अब तक 1 लाख 42 हजार किसानों ने केवायसी पूरी नहीं की है. इसीलिए अब किसानों को केवायसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 जुलाई तक अवधि बढाकर दी गई है.

    फोटो

    संग्रहित लें…..