Jining

  • कपास खरीदी का लिया जायजा

Loading

यवतमाल. वणी में कोरोनाबाधित मरीज मिलने से जिलाधिकारी एम. डी. सिंह ने गुरुवार को वणी के दौरे पर गए थे. उन्होंने वणी के साईंकृपा जिनिंग को भेंट देकर कपास खरीदी का जायजा लिया. इस समय उपविभागीय अधिकारी डा. शरद जावले, सीसीआई के प्रतिनिधि कृष्णा रेड्डी, जिनिंग मालिक सुनील कातकडे, तहसीलदार, सहायक निबंधक आदि उपस्थित थे.

जिलाधिकारी ने कहा कि, किसानों को पैसों की जरूरत है क्योंकि खरीफ का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में पंजीकृत किसानों के घर में रखा हुआ कपास जिनिंग द्वारा तुरंत खरीद लेना चाहिए. वणी के जिनिंग पर नेर, दारव्हा, दग्रिस व आर्णी तहसीलों से अधिक से अधिक वाहन भेजने के लिए सहकारी संस्था के सहायक निबंधकों को गंभीर प्रयास करने की सूचना दी.

वणी के कृषि उपज बाजार मंडी में  दारव्हा, दिग्रस, नेर व आर्णी से विगत सप्ताह में कुल 1,075 वाहनों से कपास की आवक हुई.  16 जून को चारों तहसीलों से 81 वाहन से कपास, 17 जून को 108 वाहन, 18 जून को 118वाहन, 19 जून को 155 वाहन , 22 जून को 132 वाहन , 23 जून को 166 वाहन एवं  24 जून को 149 वाहनों  का समावेश है.