वणी मे बढने लगा कोरोना संक्रमण का खतरा, कोविड 19 पर जीत के लिए खोजना होगा नया पैंतरा

Loading

वणी. वणी मे भी पिछले चार दिनो से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ गया है. अभी नसगरिको को एहतियात बरतना जरूरी है अन्यथा पूरा शहर इस जानलेवा महामारी की  चपेट मे आ सकता है. वणी शहर मे सबसे पहले महाविर भवन परिसर र मे पहली कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने के पश्चात इस परिसर को सील कर कंटेरमेंट जोन बनाया गया था.

इसके बाद प्रगती नगर, सेवा नगर के बाद अब यवतमाल रोड परिसर 9 कंटेनमेंट जोन बन चुके थे. जिसमे से पहले के दो  कंटेनमेंट जोन 14 दिनो के पश्चात खुलाकर दिया गया है. लोग बेवजह शहर मे घूम रहे है. इसका सीधा अर्थ यह हे कि, नागरिक इस महामारी की गंभीरता को नजरंदाज कर रहे है. प्रशासन व्दारा दी गई सूचनाओ का भी पालन नही किया जा रहा है. बाहर से आए लोगो से ही अधिक खतरा होने का अंदेशा होने के बावजुद उन पर अंकुश लगाने की प्रशासन की कोशीशे नाकाम साबीक हो रही.          

स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखे 
बारबार हाथ धोने की आदत डाले ,छीकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढके, टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डब्बिे मे फेंके, बातचीत के दौरान लोगो से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखे , विशेष रूप से पलू जैसे लक्षण दिखनेवाले लोगो के साथ अपनी कोहने के अंदरूनी हस्सिे मे छीके , अपने शरीर तापमान को और श्वसन लक्षणो की जांच नियमित रूप से करे , अस्वस्थ महसूस करने पर डॉक्टर से संपर्क करे , मास्क का उपयोग करे आदि सूचनाए प्रशासन की ओर से दी जा रही है.