Arrest
Representative Photo

    Loading

    मोतिहारी/बिहार: बिहार के रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा के पास सुरक्षाकर्मियों ने एक महिला समेत तीन रूसी नागरिकों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से छह किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है।  एक अधिकारी ने बताया कि भारत में उनके वीजा की अवधि समाप्त हो गई है और वे यात्रा संबंधी वैध दस्तावेजों के बिना सीमा पार कर रहे थे।

    सहायक विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी अजय कुमार पंकज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें यात्रा संबंधी वैध दस्तावेजों के बिना एक निजी वाहन में सीमा पार करके नेपाल जाने की कोशिश करते समय पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से शनिवार दोपहर गिरफ्तार किया गया।”

    उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि वे उनके वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे थे। उनके पास से करोड़ों रुपए कीमत के छह किलोग्राम मादक पदार्थ मिले हैं।”  पंकज ने कहा कि आरोपियों को आगे की जांच के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया गया है और यदि उनके कोई सहयोगी हैं, तो उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। (एजेंसी)