Farooq Abdullah

Loading

श्रीनगर. नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) (National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने बूथ पर कब्जा और धांधली करने के आरोपों के मद्देनजर जम्मू (Jammu) के गरूरा जिला विकास परिषद (डीडीसी) और कश्मीर के बांदीपोरा डीडीसी के लिए दोबारा मतदान कराने की मांग बृहस्पतिवार को की।

उल्लेखनीय है कि डीडीसी चुनाव (DDC Election) के छठे चरण का मतदान 13 दिसंबर को कराया गया था। राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) के आयुक्त के के शर्मा को लिखे पत्र में अब्दुल्ला ने हाल में गरूरा-बांदीपोरा में डीडीसी के लिए हुए मतदान के दौरान कथित तौर पर बूथ कब्जाने और फर्जी मतदान की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने पत्र में लिखा, “बहुत ही दुखद घटनाएं मेरे संज्ञान में आई हैं। कई स्थानों पर वास्तविक मतदाताओं और गुपकर गठबंधन घोषणापत्र (पीएजीडी) के प्रत्याशियों का समर्थन करने वाले लोगों को मतदान नहीं करने दिया गया। इसके अलावा 13 दिसंबर को गरूरा-बांदीपोरा में बूथ पर कब्जा करने की घटनाएं हुई और कई इलाकों में अवांछित हस्तक्षेप की घटनाएं सामने आईं, जहां पर 16 दिसंबर को मतदान हुआ। शोपियां के चित्रागाम में मतदाताओं को मतदान करने से जबरन रोका गया।”

गुपकर गठबंधन घोषणापत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला ने न्याय और निष्पक्ष मुकाबले के लिए इन क्षेत्रों में दोबारा मतदान कराने की मांग की।