जम्मू-कश्मीर: सेना ने किया आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, ग्रेनेड समेत कई सामग्री बरामद

    Loading

    श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के महोर के कोट बुधन वन क्षेत्र में सेना ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। रियासी पुलिस और भारतीय सेना द्वारा यह संयुक्त कार्रवाई  की गई। पुलिस ने बताया कि, आतंकी ठिकानों से एक जिंदा ग्रेनेड, चार एके-47 राउंड और एक एके-47 का एक कारतूस बरामद किया गया है।

    अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के इस संयुक्त अभियान के दौरान माहोरे के कोट बुधन जंगल में इस ठिकाने का पता चला। उन्होंने कहा कि एक ग्रेनेड, एके-47 के चार राउंड कारतूस, 1,400 रुपये नकद तथा अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।  

    एक जवान शहीद 

    इससे पहले, बीते मंगलवार को  श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा के पास आतंकवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF ) के काफ़िले पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान घायल हो गए।  वहीं, हमले में घायल सीआरपीएफ के एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।