
लुधियाना: पंजाब (Punjab) में शिरोमणि अकाली दल की सरकार में मंत्री रहे जगदीश सिंह गरचा (Jagdish Singh Garcha), उनकी पत्नी, बहन और घरेलू सहायिका यहां महाराजा रंजीत सिंह नगर स्थित अपने घर में बेहोश मिले। इसे लूट का संदिग्ध मामला माना जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, घर में लूटपाट की गई और कुछ कीमती सामान भी गायब हैं।
पुलिस को तीन महीने पहले रखे गए घरेलू सहायक की भूमिका पर शक है, क्योंकि वह वारदात के बाद से लापता है और उसका पुलिस से सत्यापन भी नहीं कराया गया था। आरोप है कि उसने रविवार रात को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था जिसे घर वालों ने खा लिया और वह नकद तथा गहने लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गरचा, उनकी पत्नी, बहन और घरेलू सहायिका सोमवार सुबह घर में बेहोश मिले।
Breaking : Servant robs former Punjab minister and his family by feeding them a poisonous substance
Former Punjab Akali Dal Minister Jagdish Singh Garcha and three of his family members were reportedly robbed of their household goods by their servant, who administered a… pic.twitter.com/DeOXw3szNh
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) September 18, 2023
परिवार के एक दोस्त ने बताया कि सुबह घर के दरवाजे पर दस्तक दी गई तो परिवार में से किसी ने भी जवाब नहीं दिया जिससे शक हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने परिवार के सदस्यों को बेहोश पाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लुधियाना के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि परिवार ने करीब तीन महीने पहले घरेलू सहायक रखा था और उसका पुलिस सत्यापन नहीं कराया था।
आयुक्त ने कहा कि परिवार के सदस्यों के पास आरोपी की कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। गरचा किला रायपुर सीट से दो बार विधायक रहे हैं। वह अकाली दल की सरकार में मंत्री थे। वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के करीब थे। हालांकि उन्होंने 2020 में शिरोमणि अकाली दल को छोड़ दिया था। (एजेंसी)