
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग जिले (Ananatnag District) में सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ (Encounter) में तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “अनंतनाग के ऋषिपुरा में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल मुकाबला कर रहे हैं। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।”
Update | In the initial exchange of fire, 3 army personnel & 1 civilian injured. All the injured were immediately airlifted to 92 base hospital in Srinagar for treatment, & are stated to be stable. Operation underway: J&K Police
— ANI (@ANI) June 3, 2022
तीन घंटे बाद अधिकारी ने ताजा जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “शुरुआती गोलीबारी में तीन सैनिक और एक आम नागरिक घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिये तत्काल विमान के जरिये श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।” (एजेंसी)